fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चकिया में काशी नरेश की संपत्ति को राज्य सरकार की संपत्ति घोषित करने संबंधी मामले में पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बयान की हो रही खूब चर्चा

REPORTER: मुरली श्याम

चंदौली। मनराजपुर कांड के प्रभावितों से मिलने आए पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने चकिया में काशी नरेश की संपत्ति को राज्य सरकार की संपत्ति घोषित किए जाने संबंधी मामले का भी संज्ञान लिया। सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार किसी को चैन से जीने नहीं देगी। सरकार बनी तो चकिया मामले में सबसे साथ न्याय होगा। पूर्व सीएम के इस बयान की चकिया में खूब चर्चा हो रही है।
एक सवाल के जवाब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा राजा महाराजाओं के महलों तक के कागज नहीं होते। देश में कुछ राजाओं के पास कागज होंगे लेकिन यूपी में किसी भी राजा के पास महलों तक के कागज नहीं हैं। सरकार को मदद करनी चाहिए। सरकार जान बूझकर गरीबों को परेशान कर रही है। सरकार काम नहीं करना चाहती। कहा सपा ऐसे लोगों के साथ खड़ी है जो प्रभावित हो रहे हैं। सरकार बनने पर उनको न्याय दिलाया जाएगा। उनकी लड़ाई लड़ी जाएगी। दरअसल चकिया नगर पंचायत के कई वार्ड समेत मां काली मंदिर परिसर तथा कालिका धाम कॉलोनी व अन्य भूमि एसडीएम कोर्ट के आदेश पर राज्य संपत्ति घोषित कर दी गई है। कालिका धाम कॉलोनी में आवास बनवा कर रहे लोगों को नोटिस जारी करते हुए बेदखल करने की बात सामने आ रही है।

Back to top button