fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चकिया में बसपा के पूर्व एमएलसी ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, भाजपा विधायक को लेकर कही यह बात

संवाददाताः मुरली श्याम

चकिया। विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी की ओर से चकिया के मोहम्मदाबाद स्थित एक लॉन में एक दिवसीय कैडर कैंप का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी व वर्तमान वाराणसी मंडल सेक्टर प्रभारी डॉ विजय प्रताप ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा। डॉक्टर भीमराव आंबेडकर द्वारा दलितों के उत्थान के लिए बनाए गए कानूनों समेत आरक्षण की सार्थकता पर चर्चा की। कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर की बदौलत आज दलित समाज के लोग भी देश के सर्वाेच्च पदों पर पहुंच रहे हैं। यहां तक कि वर्तमान विधायक शारदा प्रसाद भी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और बसपा की देन हैं, जो आज सत्ताधारी दल में हैं।
कहा नौकरी में आरक्षण के लागू हो जाने के कारण ही दलित समाज की प्रगति हो रही है। वोट देने का समान अधिकार है, जिसकी बदौलत हर नागरिक अपनी पसंद का जनप्रतिनिधि चुनने के लिए स्वतंत्र है। इसके बाद विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन के विस्तार व मजबूती पर चर्चा की गई।

चकिया विधानसभा के प्रभारी/ प्रत्याशी विकास आजाद ने कहा कि कुछ विरोधी मुझे इलाहाबाद, आजमगढ़, जौनपुर का बता रहे हैं। आज मैं बहुजन समाज पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता को बताना चाहता हूं कि मैं कहीं दूर का नहीं रहने वाला हूं। मैं आपके घर, आपके गांव, आपकी गली और आपके मोहल्ले का रहने वाला व्यक्ति हूं। मेरे पिताजी स्वर्गीय गांधी आजाद जो राज्यसभा के सांसद और बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे उन्होंने चंदौली के विकास में काफी योगदान दिया है। मैं विधानसभा के गांव छीतो का रहने वाला हूं। आप लोग गुमराह मत होइए और अपने नेता के बारे में सबको बताइए। बहन जी ने आशीर्वाद देकर चकिया विधानसभा की जनता की सेवा करने का मौका दिया है। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य छोटू तिवारी, धर्मराज कुमार, विजयमल भारती आदि मौजूद रहे।

Back to top button