चंदौली। चकिया कोतवाली के बरौझी व सिकंदरपुर गांव के किसान में लगी आग में 22 किसानों की लगभग 40 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। अपनी फसल को राख के ढेर में बदलता देख कर किसानों का कलेजा फट पड़ा। पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडलर पर घटना का वीडियो साझा करते सरकार से सवाल किया है कि आखिर इस नुकसान की भरपाई कौन करेगा। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के संज्ञान लेने के बाद मामला गरमा गया है। एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने मौके पर पहुंचकर क्षति का आंकलन किया और काश्तकारों से जरूरी अभिलेख लिए ताकि उन्हें मुआवजा दिलवाया जा सके।
सिकंदरपुर व बरौझी गांव के सिवान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। माना जा रहा कि विद्युत शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी। कारण चाहे जो भी रहा हो, लेकिन खेत में खड़ी किसानों की खून-पसीने की कमाई धू-धूकर जल गई। किसान आग के आगे बेबस नजर आए। फायरब्रिगेड की टीम ने दो घंटे मशक्कत कर आग पर काबू पाया। तब तक गेहूं जलकर नष्ट हो गया था। मामला अखिलेश यादव तक पहुंच गया है। उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडलर पर पूरी घटना का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि चकिया के सिकंदरपुर में आग से किसानों की 40 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। सरकार बताए कि इसकी भरपाई कौन करेगा।
राजस्व विभाग की टीम ने किया सर्वे
अगलगी की घटना में लगभग एक दर्जन किसानों की फसल जलकर नष्ट हुई है। सूचना के बाद राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा की मौजूदगी में लेखपाल ने क्षति का आंकलन किया। एसडीएम ने प्रभावित किसानों से बात की और उनसे जरूरी अभिलेख भी लिए।