fbpx
वाराणसी

वाराणसी पुलिस ने पकड़ी 35 लाख की अवैध शराब, दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

वाराणसी। डंगहरिया NH-2 स्थित ओवरब्रिज के पास से मिर्जामुराद पुलिस ने एक ट्रक में लाई भरी बोरी के आड़ में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो अंतरराज्यीय तसकरों को गिरफ्तार कर लिया। शराब की कीमत 35 लाख रुपये बताई जा रही है।

थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि उनकी पुलिस टीम क्षेत्र के रुपापुर के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक प्रयागराज की तरफ से आ रही थी। ट्रक को रुकने का इशारा करने पर ड्राइवर ने स्पीड बढ़ा दी और भागने लगा। यह देख पुलिस ने पीछा कर डंगहरिया स्थित ओवरब्रिज के पास ट्रक को रोक कर तलाशी ली।

ट्रक से लाई भरी बोरी के आड़ में भारी मात्रा में 491 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। तस्करों ने बताया कि शराब गाजियाबाद से लादकर बेचने के लिए बिहार और भुवनेश्वर के लिए जा रही थी।

डीसीपी विक्रांत वीर ने बताया कि आरोपियों की शिनाख्त राजस्थान के बाड़मेर जिले के सिडदरी थाना के करडाली नाडी के गोमाराम और एड सिडदरी के हरजीराम के तौर पर हुई है। दोनों के पास से फर्जी नंबर प्लेट और फर्जी बिल्टी बरामद भी बरामद हुई है। दोनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम को 20 हजार रुपये का पुरस्कर दिया जाएगा।

Back to top button