
चंदौली। मुगलसराय पुलिस की अवैध वसूली लिस्ट वायरल होने के बाद महकमे में आया भूचाल अभी थमा भी नहीं था कि भांग की दुकानों से पुलिस की अवैध वसूली की सूची और वसूलीकर्ता का आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आईजी नागरिक सुरक्षा अमिताभ ठाकुर ने अपने फेसबुक एकाउंट पर इसे पोस्ट करते हुए आईजी वाराणसी और एडीजी जोन से कार्रवाई की मांग की है। दावा किया गया है कि भांग की दुकानों पर गांजा की बिक्री के एवज में अवैध वसूली की जाती है।

आईजी अमिताभ ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर चंदौली के विजय जायसवाल और पुलिस के लिए वसूली करने वाले का आडियो पोस्ट करते हुए दो पेज की वसूली लिस्ट भी जारी की है। लिखा है कि भांग की दुकानों से दो लाख 51 हजार रुपये प्रतिमाह की वसूली की जा रही है। बतादें कि अमिताभ ठाकुर ने ही मुगलसराय पुलिस की वसूली लिस्ट को अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट किया था। विजिलेंस जांच में इसकी पुष्टि भी हो गई। मुगलसराय कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया गया था।