fbpx
ख़बरेंचंदौली

नाले की सफाई न होने से सैकड़ों बीघा फसल बेपानी, किसानों ने एसडीएम को पत्रक सौंपकर लगाई गुहार

तरुण भार्गव

चंदौली। आदर्श नगर पंचायत चकिया के वार्ड नंबर पांच सलया ताल में बने नाले की सफाई पिछले काफी दिनों से नहीं कराई गई। इससे किसानों की फसल बेपानी है। इससे किसानों को काफी नुकसान हो रहा है। किसानों ने गुरुवार को एसडीएम ज्वाला प्रसाद को पत्रक सौंपकर नाले की सफाई कराने की मांग की। चेताया कि यदि मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आंदोलन के लिए विवश होंगे।

 

सलया ताल में बने नाला कूड़ा-कचरा से पटा हुआ है। कई जगहों पर लोगों ने पक्का निर्माण कराया लिया है। इसकी वजह से किसानों के खेतों में न तो पानी पहुंच पा रहा और न ही किसानों के खेतों का पानी निकल पाता है। पानी के अभाव में धान की फसल पर संकट मंडराने लगा है। इससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गई हैं। किसानों ने एसडीएम को पत्रक सौंपकर समस्या से अवगत कराया। कहा कि नाले की सफाई कराए बगैर खेतों तक पानी नहीं पहुंच सकता है। इसको लेकर प्रशासन गंभीरता बरते, वरना खून-पसीने की कमाई सूखकर बर्बाद हो जाएगी। एसडीएम ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस दौरान राजेश चौहान, कल्लू चौहान, हृदय नारायण चौहान, बेचू, रामअवध, भोला आदि रहे।

Back to top button