fbpx
चंदौलीपंचायत चुनावराज्य/जिला

चंदौली में भाजपा से टिकट के लिए आवेदनों का सैकड़ा, जानिए कब तक घोषित होंगे नाम

चंदौली। पंचायत चुनाव लड़ने वालों के लिए बीजेपी इस समय पसंदीदा पार्टी बनी हुई है। लाजिमी है कि टिकट के लिए कार्यकर्ताओं में होड़ मची है। जिला पंचायत सदस्य पद पर भाजपा से टिकट के लिए अब तक सौ से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। आवेदनों के आने का क्रम अभी बना हुआ है। जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी आवेदनों की छंटनी कर कुछ नाम प्रदेश समिति को भेजेगी वहीं से नामों की घोषणा होगी। जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह की माने तो अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में प्रदेश स्तर से ही उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी।
पंचायत चुनाव की सरगर्मी शबाब पर है। संभावित उम्मीदवार पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर चुके हैं। प्रचार-प्रसार का दौर दिनोंदिन तेज होता जा रहा है। हालांकि आरक्षण की लेटलतीफी और असमंजस के चलते प्रमुख दलों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। हालांकि सबकी नजर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के उम्मीदवारों पर टिकी है। जिला पंचायत सदस्य के 35 पदों के लिए 100 से अधिक लोगों ने आवेदन किया है। अधिकांश लोग पार्टी के शीर्ष और स्थानीय नेताओं का बैनर पोस्टर लगाकर प्रचार कर रहे हैं। लेकिन देश की सबसे बड़ी पार्टी 35 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करेगी। उम्मीदवारों की सूची कब जारी होगी इसपर सबकी निगाह लगी है। हालांकि भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने इस रहस्य से काफी हद तक पर्दा उठा दिया हैै। जिलाध्यक्ष का कहना है कि अभी आवेदन आ रहे हैं। 100 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। जिला समिति आवेदनों पर विचार कर नामों को प्रदेश में भेजेगी जहां से उम्मीदवारों की सूची जारी होनी है। अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में सूची जारी होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Back to top button