- पुलिसकर्मियों की कमी से जूझ रही मुगलसराय कोतवाली
- कुंभ व गैर जनपद में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगने से बढ़ी समस्या
- लगातार बढ़ रहा अपराध महकमे के लिए चुनौती
जय तिवारी
चंदौली। मुगलसराय चंदौली के सबसे महत्वपूर्ण थानों में शुमार है। क्षेत्र का बड़ा इलाका संवेदनशील की श्रेणी में आता है। आला अफसरों का ध्यान भी इस तरफ रहता है। बावजूद लगातार हो रही चोरी की घटनाओं और आपराधिक वारदातों ने पुलिस कप्तान के माथे पर बल ला दिया है। हालांकि समस्या की जड़ की तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा। कोतवाली क्षेत्र में स्वीकृत पदों के लिहाज से पहले ही काफी रिक्तियां हैं ऐसे में गैर जनपदों में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगने से समस्या और बढ़ गई है। कुल 139 के सापेक्ष महज 76 पुलिसकर्मी ही ड्यूटी कर रहे हैं।
पुलिसकर्मियों की कमी से जूझ रही मुगलसराय कोतवाली
कह सकते हैं कि मुगलसराय कोतवाली इन दिनों पुलिसकर्मियों की भारी कमी से जूझ रही है। नगर सहित क्षेत्र में अपराध बढ़ने का एक कारण यह भी है। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र (चौकियों सहित) में तीन निरीक्षक, 29 उप निरीक्षक, 54 महिला और पुरुष हेड कांस्टेबल और 52 महिला व पुरुष कांस्टेबल नियुक्त हैं। जबकि वर्तमान में 13 उप निरीक्षक, 25 हेड कांस्टेबल और 19 कांस्टेबल ही ड्यूटी कर रहे हैं। 27 पुलिसकर्मियों की बाहर ड्यूटी लगी है जबकि 36 इन दिनों अवकाश पर हैं। इस कमी के चलते कानून व्यवस्था प्रभावित हो रही है।
कुंभ और अन्य जनपदों में ड्यूटी लगने से मुगलसराय क्षेत्र में पुलिसकर्मियों की कुछ कमी हुई है। लेकिन यह समस्या कुछ दिन में दूर हो जाएगी। स्वीकृत पदों को लेकर शासन स्तर पर पत्राचार हुआ है लेकिन वहां से अभी अनुमति नहीं मिली है। कानून व्यवस्था को लेकर लगातार निगरानी की जा रही है। –आदित्य लांग्हे एसपी चंदौली