चंदौली। जिले में बारिश का दौर जारी है। पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। गरज और चमक ने भी जनजीवन को प्रभावित किया है। आकाशीय बिजली से जिले में मौत भी हुई है। हालांकि धान की फसल के लिए बारिश लाभप्रद मानी जा रही है। बहरहाल ताजा अपडेट यह कि हाल फिलहाल बारिश से राहत के आसार नजर नहीं आ रहे। भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान आंकड़ो के अनुसार आगामी 18 से 22 सितंबर तक जनपद में गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है। औसत अधिकतम तापमान 31.0 से 35.0 डिग्री सेंटीग्रेड के मध्य, न्यूनतम तापमान 24.0 से 25.0 डिग्री सेंटीग्रेड रहेगा। सामान्य गति से ज्यादातर पूर्वी-दक्षिणी दिशा की ओर हवा चलने की संभावना है। कृषि विज्ञान केंद्र चंदौली के मौसम विशेषण कृष्ण मुरारी पांडेय ने बताया कि आगामी सप्ताह में गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना देखते हुए किसान भाई सावधानी बरतें।
1 minute read