fbpx
वाराणसी

वाराणसी में फिर से होने जा रहा हॉट एयर बैलून फेस्टिवल, SCO देश के प्रतिनिधि भी होंगे शामिल

वाराणसी। 2021 के बाद दोबारा काशी में हॉट एयर बैलून फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है। इस बार होने वाले बैलून फेस्टिवल में SCO देशों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। पर्यटन विभाग ने आयोजन की तैयारियां शुरु कर दी है। इस बार 17 से 20 जनवरी तक बैलून फेस्टिवल आयोजित होगा।

12 पायलट उडाएंगे हॉट एयर बलून
उप निदेशक पर्यटन प्रीति श्रीवास्तव के अनुसार, बैलून फेस्टविल में 10 विदेशी और दो देसी पायलट हॉट एयर बैलून उड़ाएंगे। पर्यटन विभाग ने इस बार इटली, पोलैंड, यूके, यूएस, फिनलैंड के पायलटों को इंवाइट किया है। प्रतिदिन 11 हॉट एयर बैलून उड़ान भरेंगे। जबकि एक रिजर्व में रहेगा।

उड़ान के लिए तीन स्थान प्रस्तावित हैं। इनमें एक गंगा पार डोमरी, दूसरा सेंट्रल हिंदू ब्वायज़ स्कूल परिसर कमच्छा और तीसरा संपूर्णानंद स्टेडियम सिगरा है। एससीओ देशों के प्रतिनिधि हॉट एयर बैलून में बैठकर आसमान से काशी की आभा और सौंदर्यता को निहारेंगे। इसके लिए सैलानियों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा।

बता दें, एससीओ यानी (शंघाई सहयोग संगठन) देशों के प्रतिनिधियों का काशी में 16 से 18 जनवरी तक सम्मेलन होने जा रहा है। सम्मेलन में सांस्कृतिक, पर्यटन व विरासत वाले स्थलों के विकास पर चर्चा होगी। विदेश मंत्रालय की सूचना के बाद प्रशासन व पर्यटन विभाग ने तैयारियां शुरु कर दी है।

 

Back to top button