fbpx
राजनीतिराज्य/जिलालखनऊ

भाजपा ने केदार पर फिर जताया भरोसा, प्रत्याशियों की सूची जारी

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश की 11 विधान परिषद (शिक्षक/ स्नातक) की सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। पार्टी ने 11 में 9 सीटों पर अपने प्रत्याशी प्रत्याशी उतारे हैं। ये सीटें स्नातक और शिक्षक कोटे की हैं। वाराणसी खंड स्नातक सीट से केदारनाथ सिंह पर पार्टी ने फिर से भरोसा जताया है।

इन्हें मिला टिकट
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने उम्मीदवारों की सूची जारी की है। बीजेपी ने लखनऊ खंड स्नातक सीट से अवनीश कुमार सिंह, वाराणसी खंड स्नातक सीट से केदारनाथ सिंह, आगरा खंड स्नातक से डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह गुरुजी, मेरठ खंड स्नातक से दिनेश कुमार गोयल को टिकट मिला है। इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक सीट से डॉ. यज्ञदत्त शर्मा, लखनऊ खंड शिक्षक सीट से उमेश द्विवेदी, आगरा खंड शिक्षक से डॉ. दिनेश चंद्र वशिष्ठ, मेरठ खंड शिक्षक श्रीचंद शर्मा और बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक सीट से डॉ. हरि सिंह ढिल्लों को उम्मीदवार बनाया है।

Leave a Reply

Back to top button