fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, भाई के साथ लौट रहा था मुगलसराय

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के मटकुट्टा गांव के समीप गुरुवार को ट्रेन से गिरकर 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अपने भाई के साथ डेहरी से वापस मुगलसराय लौट रहा था। ट्रेन के दरवाजे पर बैठा था कि अचानक नीचे गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रविनगर निवासी भैयालाल जायसवाल का 22 वर्षीय पुत्र भोला जायसवाल अपने छोटे भाई 20 वर्षीय राजेश जायसवाल के साथ अपने मामा के घर डेहरी से ट्रेन से वापस घर लौट रहे थे। मटकुट्टा गांव के समीप भोला ने छोटे भाई के कहा कि वह ट्रेन के दरवाजे के पास खड़ा रहेगा। छोड़ी ही देर बाद वह अचानक ट्रेन से नीचे गिर पड़ा और कटकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। शोर शराबा सुनकर छोटा भाई राजेश भी दौड़ कर आया। चेन खींचकर ट्रेन रोकी गई। लोग मौके पर पहुंचे लेकिन भोला की सांस थम चुकी थी। जानकारी होते ही पिता भैयालाल, माता लक्ष्मी देवी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। दोनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Back to top button