fbpx
प्रशासन एवं पुलिस

राशिफल : सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, जानिए 12 राशियों का पूरा हाल

आज 06 नवंबर, 2022 रविवार है। राशिफल के अनुसार आज के दिन सभी राशियों को कई क्षेत्रों में जहां लाभ मिलने वाला है तो वहीं आज कुछ राशियों को सतर्क रहने की भी आवश्यकता है। आइए ज्योतिषविद विमल जैन से जानते हैं कैसा रहेगा सभी जातकों के लिए रविवार का दिन।

मेष : परिस्थितियों में व्यतिक्रम, स्वास्थ्य विपरीत, कार्य सिद्ध में विलम्ब, क्रोध ‘की अधिकता, प्रतियोगिता, में असफलता, मानसिक असंतुलन, यात्रा में असुविधा।

वृषभ : दिन बेहतर, बहुप्रतीक्षित कार्यों में सफलता, प्रियजनों से प्रगाढ़ता, विवाद के समापन से शांति, आरोग्यसुख की प्राप्ति, विरोधी हानि पहुँचाने में विफल।

मिथुन : योजना साकार होने की ओर, विनियोजित धन का प्रतिफल प्राप्त, वरिष्ठजनों की सलाह से आपको कामयाबी हासिल, दर्शनीय की यात्रा का प्रसंग उपस्थित।

कर्क : समय संतोषजनक, मित्रो-परिजनों से विचार-विमर्श, कार्य-व्यवसाय अर्थपक्ष में उन्‍ति का अवसर, मनो-विनोद के अवसर सुलभ, वैवाहिक संबंध में सुधार।

सिंह : आर्थिक पक्ष से असंतोष, धनागम में बाधा, किसी से विवाद की आशंका, शत्रु हानि पहुँचाने की दिशा में प्रयत्तशील, अनावश्यक भ्रमण, मित्रों से गलत फहमी।

कन्या : आरोग्य सुख, कार्य-व्यवसाय में विस्तार, नौकरी में प्रोन्नति, स्थान-परिवर्तन की दिशा में कार्यक्रम, अध्यावसाय की ओर रुझान, परोपकार की भावना जागृत ।

तुला : मनोवांछित सफलता का सुअवसर, व्यापारिक वातावरण मनोनुकूल, पुराने विवाद का समापन, विरोधी परास्त, वैवाहिक जीवन संतोषजनक, आवागम में अनुकूलता भी ।

वृश्चिक : आर्थिक-व्यापारिक प्रगति, पूँजी का प्रतिफल, आशानुकूल प्राप्त, उच्चाधिकारियों से सम्पर्क, कुछेक समस्याएँ हल, मनो-विनोद के सुअवसर, उत्साह में वृद्धि।

धनु : भाग्योदय में बाधा, बहुप्रतीक्षित कार्यों में अड़चने, स्वजनो से मनमुटाव, नवसमस्याएँ उपस्थित, राजनीतिक पक्ष से उलझने, व्यय की अधिकता, अशांति भी।

मकर : मनोवांछित सफलता, योजनाओं की शुरुआत, उच्चाधिकारियों स सम्पर्क, वैमनस्थता का समापन, मंगल आयोजन सम्पन्न, उत्तरदायित्व निभाने से बाधा समाप्त।

कुम्भ : व्यापार में धन निवेश, कठिनाइयों के निवारण हेतु प्रियजनों से अपेक्षित सहयोग, पठन-पाठन में रुचि, निजी जिन्दगी में सुख के जरूरी साधन सुलभ, यात्रा सुखद।

मीन : विचारित योजना कार्य रूप में परिणित, व्यापारिक उन्नति, सलयोगियों से अपेक्षित सहयोग, कुछेक मसला सुलझने की ओर, अध्यात्म के प्रति आस्था, शांति भी।

Back to top button