fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चकिया में भारी भीड़ देखकर गदगद हुए प्रदेश प्रभारी, बोले साइकिल पहुंचेगी लखनऊ

संवाददाताः मुरली श्याम

चंदौली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश चल रहे संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ अभियान के तहत लखनऊ के प्रभारी मिठाई लाल भारती ने चकिया में सम्मेलन को संबोधित किया। कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ी। कहा कि संविधान खतरे में है। अगर संविधान बचाना है तो बीजेपी सरकार को जड़ से उखाड़ कर फेंकना होगा। इस संविधान की बदौलत ही आज हम गले में टाई, कमर में बेल्ट, पैर में जूते पहनते हैं क्योंकि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर ने दलितों को सबसे उच्च आरक्षण देकर उन्हें प्रथम पायदान पर रखा।


कहा कि बीजेपी की तानाशाही सरकार है। झूठ बोलकर सत्ता में आए। दो करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किया। 15 लाख रुपये सब के खाते में डालने का वादा किया। बहन बेटियों की इज्जत बचाने का वादा किया, लेकिन आज के परिवेश में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। अगर समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो पहले कैबिनेट में 10 लाख युवाओं को नौकरी देगी। कहा कि दलित समाज के लोगों गुमराह मत होइए। आपका हित केवल समाजवादी पार्टी में ही सुरक्षित है। आप अपना वोट बेकार नहीं करें नहीं तो संविधान खतरे में आ जाएगा। कहा कि इतनी संख्या में चकिया विधानसभा में दलित समाज के लोग इकट्ठा हुए हैं हमें पूर्ण विश्वास है कि चकिया विधानसभा से ही साइकिल चलकर लखनऊ पहुंचेगी। इस दौरान अभिषेक बहेलिया, इंजीनियर प्रवीण कुमार सोनकर, पूर्व विधायक पूनम सोनकर, पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट, पूर्व विधायक बब्बन चौहान, राजप्रिया इंदु, सुदामा यादव, अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, जिला महासचिव नफीस अहमद गुड्डू, रत्ना विश्वास, बचाउ प्रजापति, रमेश यादव, संजय यादव, टमाटर यादव, दशरथ सोनकर, सत्यम सोनकर ,अश्वनी सोनकर ,शमशेर यादव, सजाउद्दीन खा ग्राम प्रधान, मुस्ताक अहमद खान, उस्मान गनी बबलू खान, मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के प्रदेश सचिव महमूद आलम, दशरथ यादव, चंदन सोनकर, रामचंद्र यादव, त्रिवेणी खरवार, राजनाथ यादव, विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव, राम कृत एडवोकेट, अछैवर भारती, राजेश पटेल, अनिल पटेल, चंदन गौड़ प्रधान, हिसामुद्दीन आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता प्रदीप बनवासी और संचालन विधानसभा महासचिव सूबेदार कुशवाहा ने किया।

Back to top button