
चंदौली। अलीनगर पुलिस ने रविवार की रात बसनी रेलवे फाटक के समीप शातिर अपराधी को गांजा की खेप के साथ पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से 1.50 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपित के खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी। पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
एसओ सत्येंद्र विक्रम सिंह को सूचना मिली कि शातिर अपराधी गांजा की खेप के साथ बसनी रेलवे फाटक के समीप मौजूद है। इस पर पुलिस तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंची तो एक व्यक्ति हाथ में सफेद रंग का झोला लिए हुए दिखा। उसके झोले की तलाशी ली गई तो डेढ़ किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। एसओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित थाना क्षेत्र के मड़ई गंजख्वाजा निवासी सरफराज पर अलीनगर थाना व मुगलसराय कोतवाली में पहले से डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। उससे पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। पुलिस टीम में एसओ के साथ ही उपनिरीक्षक प्रेम नारायण सिंह, हेड कांस्टेबल अनंत देव यादव, अरविंद सिंह, कांस्टेबल बृजेश यादव शामिल रहे।