
चंदौली। जिला अस्पताल परिसर स्थित मातृ एवं शिशु विंग में गुरुवार को जटिल आपरेशन के जरिए महिला का सफल प्रसव कराया गया। प्रसव उपरांत नवजात का वजन कराया गया तो डाक्टर भी हैरान रह गए। बच्चा पांच किग्रा का था। माता-पिता के साथ चिकित्सक भी गदगद हो गए। बच्चा बाल रोग विशेषज्ञ डा. यूसुफ नसीम की देखरेख में है और बिल्कुल स्वस्थ है।
बबुरी निवासी धनंजय जायसवाल की पत्नी रितिका जायसवाल को प्रसव के लिए एमसीएच विंग में भर्ती कराया गया। महिला चिकित्सक डा. अंजू यादव, डा, यूसुफ नसीम और डा. आरके चौबे की देखरेख में आपरेशन के जरिए प्रसव कराया गया। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। पैदा होने के बाद बच्चे का वजन कराया गया तो चिकित्सकों को भी सुखद आश्चर्य हुआ। नवजात का वजन पांच किग्रा है और वह पूरी तरह से स्वस्थ है। डा. यूसुफ नसीम ने बताया कि आम तौर पर नवजात का वजन ढाई से तीन किलो ग्राम के बीच रहता है। तीन किग्रा तक के बच्चे स्वस्थ माने जाते हैं। लेकिन इस बच्चे का वजन असाधारण है जो कम ही बच्चों में देखने को मिलता है।