fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली: प्रतिष्ठित कोयला व्यवसायी के पुत्र की कर्मनाशा नदी में डूबने से मौत, गोताखोरों ने बरामद किया शव

चंदौली। मुगलसराय निवासी कोयला व्यवसायी सुबेदार यादव के 35 वर्षीय पुत्र की नौगढ़ क्षेत्र के देवखत गांव के पास कर्मनाशा नदी में डूबने से मौत हो गई। युवक अपने दोस्तों के साथ बंधी के पास घूमने आया था और नदी में नहाते समय गहरे पानी में चला गया। काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने शव को पानी से बाहर निकाला। जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।


मुगलसराय निवासी कोयला व्यापारी सूबेदार यादव के बड़े पुत्र बृजेश यादव का नौगढ़ बंधी में ठेका है। छोटा पुत्र 35 वर्षीय विवेक यादव रविवार को दोस्तों के साथ बंधी घूमने आया था। सभी दोस्त कर्मनाश नदी में नहाने लगे। नहाते समय विवेक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। यह देखकर दोस्तों ने शोर मचाना शुरू किया और विवेक को बचाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। विवेक गहरे पानी में समा गया। आस-पास के लोगों और गोताखोरों ने घंटों मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला। थानाध्यक्ष दीनदयाल पांडेय मौके पर पहुंच गए और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

Back to top button