fbpx
संस्कृति एवं ज्योतिष

Dainik Rashifal : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल

Horoscope Today 25 January 2023 : आज 25 जनवरी 2023 (Horoscope Today 25 January) बुधवार का दिन है। आज के दिन ग्रहों की चाल आपके लिए कैसी रहने वाली है? किस राशि की किस्मत चमकेगी, आइए जानते हैं प्रख्यात ज्योतिष विमल जैन से…

Dainik Rashifal : जानिये अपना आज का राशिफल

मेष- (Aries)

इस राशि के जातकों की इच्छा की पूर्ति, अध्यात्म के प्रति रुचि, आहार-विहार में नवीनता, शेष समय निराशाजनक, सोचे हुए कार्य अपूर्ण, गलतफहमी के शिकार।

वृषभ (Taurus)

इस राशि के जातकों को परिश्रम के अनुरूप सफलता, मनोभिलाषित योजना पूर्ण होने की ओर, वैवाहिक जीवन सुखद, दर्शनीय स्थलों की यात्रा का प्रसंग, उत्तरदायित्व की पूर्ति हेतु प्रयनशील।

मिथुन (Gemini)

इस राशि के जातकों की चिरवांछित कार्यो के बनने से प्रसन्‍नता, सुसंदेश की प्राप्ति, परिवार में हर्षोल्लास का वातावरण, रचनात्मक कृत्यों की ओर रुझान, संकल्प सिद्धि, लाभ का सुयोग।

कर्क (Crab)

इस राशि के जातकों का आज दिन दिन प्रतिकूल, अधीनस्थ सहयोगी से अनबन, वाहन से भय, शेष समय अच्छा, व्यापारिक प्रगति, उच्चाधिकारियों का सहयोग।

सिंह (Leo)

इस राशि के जातकों को आज कार्यों में सफलता, शुभ विचारों का उदय, यात्रा संतोषजनक, शेष समय अशुभ, आर्थिक पक्ष असंतोषजनक, विरोधी प्रभावी।

कन्या (Virgo)

इस राशि के जातकों की उन्नति का सुअवसर, विनियोजित धन का प्रतिफल प्राप्त, योजना साकार होने की ओर, प्रियजनों से विचार-विमर्श, राजनैतिक कृत्यों की ओर संलग्नता।

तुला (Libra)

इस राशि के जातकों की नवयोजना दृष्टिगत, व्यक्तिगत समस्याओं का समाधान, शिक्षा के क्षेत्र में सफलता, वैवाहिक अड्चनें समाप्त, सुख के जरूरी साधन सुलभ, आनन्द की अनुभूति।

वृश्चिक (Scorpio)

इस राशि के जातकों का आज दिन कठिनाइयाँ प्रभावी, स्वास्थ्य में व्यतिक्रम, विवाद की आशंका, शेष समय भाग्य के पक्ष में, प्रेम संबंधों में मधुरता, यात्रा का सुयोग।

धनु (Sagittarius)

इस राशि के जातकों को आज प्रगति का सुअवसर, निराशा का समापन, नवसम्पर्क उपयोगी, शेष समय भाग्य के विपरीत, पारिवारिक कलह, समस्याओं से चिन्तित।

मकर (Capricorn)

इस राशि के जातकों की अभीष्ट सिद्धि हेतु प्रयास, समझदारी से लिया गया निर्णय हितकर, प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता, मान-सम्मानपरक कृत्य सम्पन्न, उत्साह में वृद्धि, आत्मिक शान्ति।

कुम्भ (Aquarius)

इस राशि के जातकों की परिस्थितियाँ भाग्य के पक्ष में, पुराने विवाद का समापन, मनो-विनोद के अवसर प्राप्त, जिम्मेदारियों को निभाने हेतु अधिक व्यय, आपकी सौहार्द, मानसिक शान्ति।

मीन (Pisces)

इस राशि के जातकों का आज के दिन स्वास्थ्य में शिथिलता, दिनचर्या अव्यवस्थित, मित्रों से तनाव, शेष समय में निराशा का समापन, दूसरे की आश्वासनों से आत्मिक राहत।

Back to top button