
चंदौली। काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से फ्रेंच ऑनर्स बीए की छात्रा सूर्यमुनी तिवारी की बेटी शुभांगी त्रिपाठी को दीक्षांत समारोह कार्यक्रम के दौरान हिंदी के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर माया शंकर पाठक द्वारा गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बिटिया को गोल्ड मेडल मिलने के बाद परिवार के लोगों में खुशी का माहौल रहा।
बबुरी निवासी भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी की बेटी शुभांगी त्रिपाठी बचपन से ही पढ़ाई करने में काफी होनहार रही है। और पढ़ाई करने में काफी मेहनत करती रही। शुभांगी ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई बबुरी के यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल से ही किया है। उसके बाद वह बीए(स्नातक)फ्रेंच ऑनर्स की पढ़ाई काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से करना शुरू किया।
शुभांगी त्रिपाठी ने बताया कि वह इतनी मेहनत से गोल्ड मेडल जीत कर यहां तक पहुंचाने का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देती है।
बताया कि वह आगे चलकर पढ़ाई कर भविष्य में प्रोफेसर बनेगी। लेकिन अगर मौका मिला तो भारत का राजदूत बनकर देश की सेवा करना चाहती है।