Horoscope Today 19 January 2023 : आज 19 जनवरी 2023 (Horoscope Today 19 January) गुरुवार का दिन है। आज के दिन ग्रहों की चाल आपके लिए कैसी रहने वाली है? किस राशि की किस्मत चमकेगी, आइए जानते हैं प्रख्यात ज्योतिष विमल जैन से….
Dainik Rashifal : जानिये अपना आज का राशिफल
मेष- (Aries)
इस राशि के जातकों की योजना साकार होने की ओर, किसी उत्सव में सम्मिलित होने का सुयोग, निराशा का समापन, हर्षोल्लास का वातावरण, सुख साधन के निमित्त व्यय, धर्म में आस्था।
वृषभ (Taurus)
इस राशि के जातकों को स्वास्थ्य में शिथिलता, सामयिक कार्यो में व्यवधान उपस्थित, पारस्परिक सम्बन्धों में मनमुटाव, सुख के साधन में कमी की अनुभूति, शत्रु हानि पहुँचाने में असफल ।
मिथुन (Gemini)
इस राशि के जातकों को भाग्योदय का मार्ग प्रशस्त, परिश्रम के अनुरूप सफलता, पारिवारिक खुशी, आपसी सम्बन्धों में अत्यधिक प्रगाढ़ता, कार्यक्षमता में वृद्धि, यात्रा संतोषजनक |
कर्क (Crab)
इस राशि के जातकों को लाभ का सुअवसर प्राप्त, सामाजिक गतिविधियों की ओर रुझान, मानसिक शांति, उत्तरदायित्व का निर्वाह, सुपरिणाम हेतु प्रयत्तशील, आत्मीयजनों से मधुरता।
सिंह (Leo)
इस राशि के जातकों के मनोबल में कमी का एहसास, नवीन समस्याएँ उपस्थित, स्वयं का निर्णय अहितकर, वैवाहिक जीवन में अशांति, किसी से विवाद को लेकर परेशान, व्यर्थभ्रमण से हानि।
कन्या (Virgo)
इस राशि के जातकों का दिन बेहतर, स्वास्थ्य सुधार पर, किसी के माध्यम से बकाए धन की प्राप्ति, जनसम्पर्क का सुयोग, भौतिक सुख के निमित्त व्यय, विवाद का समापन पक्ष में।
तुला (Libra)
इस राशि के जातकों को विचारित कार्यों में अनुकूलता, धन का प्रतिफल प्राप्त, मित्रों के माध्यम से कठिनाइयों का समापन, मनोरंजन की ओर रुझान, दाम्पत्य जीवन में मधुरता।
वृश्चिक (Scorpio)
इस राशि के जातकों को समस्याओं से परेशान, अभीष्ट सिद्धि में विलम्ब, पारिवारिक समस्याएं प्रभावी, आपसी गलतफहमी से नुकसान, नवउत्तरदायित्व की निर्वाह में बाधा, धर्म में रुचि।
धनु (Sagittarius)
इस राशि के जातकों ग्रहयोग भाग्य के पक्ष में, पारिवारिक उत्तरदायित्व की पूर्ति, महत्वपूर्ण उपलब्धि,नवीन कार्यों की रूपरेखा, दूर या समीप की यात्रा का प्रसंग, संतसमागम से खुशी।
मकर (Capricorn)
इस राशि के जातकों की परिस्थितियां सुधार पर, मनोवांछित सफलता का सुयोग, नवसम्पर्क से लाभ, उत्तरदायित्व की पूर्ति हेतु प्रयलतशील, जीवनसाथी से सहयोग, सुसंदेश की प्राम्ति।
कुम्भ (Aquarius)
इस राशि के जातकों की योजना साकार होने की ओर, वाकपटुता से कार्यसिद्धि, नौकरी में पदोन्नति, कर्ज की अदायगी का प्रयास, आमोद-प्रमोद के साधन सुलभ, धर्म के प्रति आस्था।
मीन (Pisces)
इस राशि के जातकों को व्यवसायिक सफलता का मार्ग प्रशस्त, पारिवारिक समस्याएं सुलझने की ओर, धनसंचय की ओर प्रवृत्ति, रचनात्मक क्रियाकलापों में अभिरुचि, आत्मिक शान्ति।