
वाराणसी। कबीरचौरा के श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्साल में गुरुवार को उस वक्त हड़ंकप मच गया जब अस्पताल परिसर की पानी टंकी में एक लाश पड़ी हुई मिली। सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस भी पहुंची है। पुलिस शव को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है।
जानकारी के अनुसार एसएसपीजी मण्डलीय अस्पताल परिसर में लगी 25 हजार लीटर पानी की टंकी से काफी दिनों से बदबू आ रही थी। गुरुवार को कर्मचारी जब टंकी पर चेक करने के लिए गए तो उसमें लाश देखकर भक्के रह गए। मौके पर पहुंची पुलिस अब टंकी को पूरा भरकर लाश को बाहर निकालने की तैयारी कर रही है।
लाश किसकी है अभी तक इस बात की जानकारी नहीं हो सकी है। पुलिस अस्पताल कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल अस्पताल में पानी के सप्लाई को रोक दिया गया है। बता दें, इसी अस्पताल में करीब 3 साल पहले भी परिसर के नये ओपीडी के पीछे दवा के दुकान पर काम करने वाले राजन यादव नामक व्यक्ति की भी लाश मिली थी।