
चंदौली। भाजपा ने जिले के चारों नगर निकायों में चेयरमैन व अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। नगर पालिका चेयरमैन पद के साथ ही सदर, सैयदराजा व चकिया नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इसके बाद चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है।
पार्टी ने लिए मालती देवी सोनकर को पीडीडीयू नगर पालिका चेयरमैन पद का प्रत्याशी बनाया है। वहीं सदर नगर पंचायत से ओमप्रकाश सिंह, चकिया से गौरव श्रीवास्तव और सैयदराजा से रीता देवी को अपना अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है। सत्ता पक्ष की ओर से प्रत्याशियों की घोषणा के बाद चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है।