वाराणसी। भारत दौरे पर आईं अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन 9 फरवरी को तीन दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंच रही हैं। इस दौरान वह तीन दिनों तक काशी की परंपरा व संस्कृति, विकास के सोपान और सामाजिक संबंधों से रूबरू होंगी। इसके साथ ही हिलेरी क्लिंटन सारनाथ, विश्वनाथ धाम, दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती और अंतरराष्ट्रीय रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर देखेंगी।
हिलेरी क्लिंटन 9 फरवरी की शाम चार्टेड प्लेन से महाराष्ट्र औरंगाबाद से सीधे बनारस आएंगी। वह होटल ताज गैंगेज के नदेसर पैलेस में विश्राम करेंगी। तीन दिनों के काशी भ्रमण के बाद 11 फरवरी को विशेष विमान से दिल्ली लौट जाएंगी। हिलेरी क्लिंटन के आगमन के मद्देनजर अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी बनारस पहुंच चुके हैं।
सुरक्षा एजेंसियों ने सोमवार दोपह बाबतपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन में एयरपोर्ट, प्रशासनि पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में सुरक्षा का खाका तै किया। टर्मिनल भवन, निकास द्वार सहित एप्रन का जायजा लिया। बैठक में सीआईएसफ के सीनियर कमांडेंट अजय कुमार, एटीसी व एयरलाइंस के अधिकारी, डीसीपी गोमती विक्रांत वीर समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।