क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

अरे! आपातकालीन रेल ड्यूटी और भारत सरकार लिखे वाहन से शराब की तस्करी

चंदौली। बिहार तक शराब पहुंचाने के लिए तस्कर रोज नए हथकंडे अपना रहे हैं। लग्जरी कारों से लेेकर डग्गमार वाहनों तक से शराब की तस्करी का प्रयास किया जा चुका है। बहरहाल ताजा मामला सबसे अलग है। तस्करों ने शराब की तस्करी के लिए जिस टाटा सूमो वाहन का इस्तेमाल किया उसके शीशे पर आपातकालीन रेल ड्यूटी और आगे भारत सरकार लिखा था। हालांकि अलीनगर पुलिस ने  सोमवार की देर रात वाहन को पकड़ लिया लेकिन तस्कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले। वाहन से 35 पेटी अवैध देशी शराब बरामद हुई। अलीनगर थाना प्रभारी संतोष कुमार रात्रि गश्त पर निकले थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर सिंधीताली पुल के पास तस्करों के टाटा सूमो वाहन को घेर लिया। पुलिस को देखकर चालक और पीछे बैठा एक अन्य तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो 35 पेटी अवैध देशी शराब बरामद हुई। वाहन के बोनट पर भारत सरकार औैर शीशे पर आपातकालीन रेल ड्यूटी अंकित था।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!