
चंदौली। वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के प्रतिनिधि अजय केशरी ने बुधवार को जगदीश सराय स्थित मैक्सवेल कालेज में व्यापारियों के साथ बैठक कर आगामी आठ जनवरी को कानपुर में होने वाली आगाज 2022 रैली के बाबत चर्चा की। बताया कि नंद गोपाल नंदी व्यापारियों को संबोधित करेंगे। पूरे प्रदेश के पांच लाख व्यापारी और उनके परिवारी जन इस रैली में भाग लेंगे। हर जिले से पांच सौ वाहनों के आयोजन में प्रतिभाग करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
बीजेपी 150 व्यापारी नेताओं को देगी टिकट
अजय केशरी ने दावा किया कि आगामी विधान सभा चुनाव में बीजेपी व्यापारियों की सहभागिता को बढ़ाते हुए 100 से 150 व्यापारी नेताओं को टिकट देगी। बताया कि कानपुर आगाज 2022 रैली ऐतिहासिक होने जा रही है। बड़े औद्योगिक घराने भी इस रैली में शामिल होंगे। कहा कि चंदौली जिले की सकलडीहा और मुगलसराय विधान सभा में व्यापारी नेताओं को ही बीजेपी से टिकट मिलने की संभावना है। सकलडीहा से कृष्णा नंद पांडेय और मुगलसराय विधान सभा से संतोष गुप्ता भाजपा से संभावित उम्मीदवार हैं। खासकर सकलडीहा में सपा को कोई टक्कर दे सकता है तो वह कृष्णानंद पांडेय ही हैं।