चंदौली। सड़क हादसे में घायल चकिया विधायक कैलाश खरवार का इलाज बीएचयू के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। वे लंग कनक्लूजन की समस्या से जूझ रहे हैं। हादसे में चोट लगने से नाक की हड्डी टूट गई है। चिकित्सकों के अनुसार विधायक समेत अन्य घायल खतरे से बाहर हैं।
चकिया विधायक की स्कार्पियो मंगलवार की देर रात पीडीडीयू नगर-चकिया मार्ग पर गोल्हिया पेट्रोल पंप के समीप डंपर से टकरा गई थी। भीषण हादसे में स्कार्पियो में सवार विधायक, गनर, चालक समेत अन्य घायल हो गए थे। आननफानन में सभी घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था। विधायक को ट्रामा सेंटर के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया गया है। ट्रामा सेंटर के चिकित्सक व जनरल सर्जन डा. सुमित शर्मा ने बताया कि विधायक की हालत खतरे से बाहर है। वे लंग कंट्यूजन (फेफड़े में खून जमना) व नाक की हड्डी टूट गई है। विधायक समेत अन्य घायलों का इलाज जारी है। उधर घटना को लेकर पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी है। घटना के बाद एएसपी आपरेशन सुखराम भारती, सीओ शेषमणि पाठक संयुक्त चिकित्सालय पहुंच गए थे। एएसपी चिरंजीवी मुखर्जी ने बताया कि विधायक का उपचार ट्रामा सेंटर में चल रहा है। उनकी स्थिति ठीक है। पुलिस घटना को लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।