fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

अरे! कैमरे में कैद हुई चंदौली क्राइम ब्रांच कर्मियों की गुंडई, पार्टी अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं की सरेराह पिटाई

 

चंदौली। चंदौली क्राइम ब्रांच और स्वाट टीम की गुंडई और दबंगई का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शिवसेना जिलाध्यक्ष अजय पासवान और कार्यकर्ताओं की पुलिसकर्मियों द्वारा पिटाई का वीडियो बीते 27 जुलाई का बताया जा रहा है। जबकि घटनास्थल जिला मुख्यालय का गंगा रोड है। जिलाध्यक्ष एसपी को पत्रक देकर न्याय की गुहार लगा चुके हैं। आरोप है कि कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम में भाग लेने वाराणसी जा रहे थे। इसी बीच पुलिस इंट्रोगेशन टीम के प्रभारी प्रभारी और क्राइम ब्रांच के सिपाही सादे ड्रेस में पहुंचे और बेवजह सरेराह पिटाई शुरू कर दी और मारपीटकर जबरन अपने वाहन में बैठा लिया। सभी को थाने ले जाया गया और देर रात को छोड़ा गया। इस मसले पर आईजी एसके भगत का कहना है कि वीडियो की जांच होगी और उचित कार्रवाई होगी।

वीडियो वायरल होने के बाद महकमे में मची खलबली
शिवसैनिकों की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है। शिव सेना के जिलाध्यक्ष का आरोप है कि इस दौरान पुलिसकर्मियों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और शिखा पकड़कर पिटाई की। एसपी से गुहार लगाई लेकिन जांच की बात कहकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के अधिकारियों पर दबाव बढ़ गया है।

भिखारी की पिटाई में लाइन हाजिर हो चुके हैं इंट्रोगेशन प्रभारी
शिवसैनिकों की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद इंट्रोगेशन टीम के प्रभारी अतुल नारायण सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं। ये वही अतुल नारायण सिंह हैं जो कुछ वर्ष पूर्व बलुआ प्रभारी निरीक्षक रहने के दौरान भिखारी की पिटाई के आरोप में लाइन हाजिर हो चुके हैं। जबकि क्राइम ब्रांच प्रभारी रहे चुके सत्येंद्र यादव पर भी पूर्व में कई गंभीर आरोप लगते रहे हैं। बहरहाल शिव सैनिकों के साथ मारपीट में इंस्पेक्टर अलुत नारायण के साथ सत्येंद्र यादव, अमित सिंह, आनंद सिंह, नीरज और अमित मिश्रा पर आरोप लग रहे हैं। एक तरफ पुलिस कप्तान पुलिसकर्मियों की कार्यशाला आयोजित पर जनता से मित्रवत व्यवहार स्थापित करने की सीख दे रहे हैं दूसरी तरफ पुलिसकर्मियों का यह रवैया महकमे की छवि खराब कर रहा है।

बोल आईजी

आईजी एसके भगत ने पूर्वांचल टाइम्स से कहा कि मैं खुद वीडियो देखूंगा। इसकी कायदे से जांच कराई जाएगी। आरोपों की पुष्टि हुई तो दोषियों के बचने की कोई गुंजाइश नहीं है। कार्रवाई की जाएगी। किसी के साथ किसी तरह का अन्याय नहीं होगा।

 

 

Back to top button