चंदौली। किशोरी को झांसा देकर अपने साथ भगा ले जाने वाला आरोपित शनिवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस टीम ने उसे डांडी से गिरफ्तार किया। पुलिस उसकी काफी दिनों से तलाश कर रही थी। उसे थाने लाकर पूछताछ करने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
मुगलसराय थाना क्षेत्र निवासी पिता ने मुकदमा दर्ज कराया था कि धनु प्रजापति पुत्र फेकू प्रजापति, निवासी ग्राम अंधऊ, पोस्ट अंधऊ, थाना सदर जनपद गाजीपुर बहला-फुसलाकर अपहरण कर अपने साथ ले गया। इस पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी। हालांकि पहले कामयाबी नहीं मिली। शनिवार को सूचना मिली कि आरोपित डांडी में मौजूद है। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। वहीं सटीक लोकेशन के आधार पर उसे मेन रोड से गिरफ्तार कर लिया। उसे कोतवाली लाकर पूछताछ की गई। इसके साथ ही पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी रही।