
चंदौली। Daddy’s International School, बिशुनपुरा में 15 से 17 अप्रैल तक आयोजित Gurukul Season 6 एक राष्ट्रीय फाइनेंशियल एजुकेशन महोत्सव के रूप में संपन्न हुआ। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में देश के 22 राज्यों से आए 2500 से अधिक छात्रों, शिक्षकों, निवेशकों और विशेषज्ञों ने भाग लिया। आयोजन में शिक्षा, तकनीक, निवेश और सामाजिक बदलाव का अनोखा संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम की शुरुआत 15 अप्रैल को एडिशनल एसपी अनंत चंद्रशेखर द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। सूर्या हॉस्पिटल के एमडी डॉ. गौतम त्रिपाठी ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। रात में आयोजित ग़ज़ल संध्या में 2000 से अधिक लोगों ने भाग लिया और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद उठाया।
16 अप्रैल को आयोजन का मुख्य आकर्षण रहे Daddy’s International School के संस्थापक Dr. Vinay Prakash Tiwari, जिन्होंने AI LTP Calculator की मदद से लाइव ट्रेडिंग सिखाई। उनके सत्र के बाद छात्रों और अभिभावकों में उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ लग गई। Dr. Tiwari ने कहा, “बच्चों को स्कूल स्तर से ही फाइनेंशियल एजुकेशन देना जरूरी है। मेरा सपना है कि बिशुनपुरा देश का Structured Financial Education हब बने।”
वहीं प्रसिद्ध फाइनेंशियल इन्फ्लुएंसर Pushkar Raj Thakur ने LTP Calculator के Crypto Option Chain फीचर की घोषणा की। यह नई तकनीक क्रिप्टो ट्रेडर्स को बेहतर रणनीति और एनालिटिक्स प्रदान करेगी।
इस आयोजन में कर्नाटक के दक्ष पी. होसमानी को ‘Trader of the Year’ घोषित किया गया। 7वीं कक्षा के इस छात्र ने 10 महीने की 12 ट्रेडिंग परीक्षाओं में टॉप किया। उनकी मां प्रियंका ने कहा, “अब मेरा बेटा हमें निवेश के फायदे सिखाता है।” शिक्षक वीनीत दुबे ने बताया कि यह सम्मान पूरे देश के फाइनलिस्ट छात्रों की मेहनत का नतीजा है।
इस मौके पर बिहार के मुजफ्फरपुर से आए कक्षा 8 के छात्र Adarsh ने एक खास AI Chatbot – Daddy’s AI लॉन्च किया, जो ट्रेडिंग की भाषा सिखाता है। Dr. Tiwari ने उनकी सराहना करते हुए कहा, “Adarsh जैसे बच्चे शिक्षा के असली स्वरूप को दर्शाते हैं।”
Principal Dr. Ajay Srivastava ने कहा, “हमारे स्कूल में नंबर से ज़्यादा मेहनत को सम्मान दिया जाता है।” इसी सोच के तहत टॉपर्स — अथर्व, दीपांशी और विद्या को फीस रिफंड के चेक देकर सम्मानित किया गया।
Gurukul Season 6 ने पूरे बिशुनपुरा क्षेत्र को उत्सव में बदल दिया। होटल, धर्मशालाएं, दुकानें सभी खचाखच भरे रहे। एक स्थानीय दुकानदार ने कहा, “इतनी रौनक पहले नहीं देखी।
देशभर से विशेषज्ञों की भागीदारी ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया। इनमें शामिल थे — अमित भक्ते (नागपुर), मान सिंह (सूरत), आदित्य रघुवंशी (Delta Exchange), सौरभ (IITian) और लक्ष्मी तिवारी (ट्रस्ट सदस्य)।