
वाराणसी/चंदौली। शादी कर के दूल्हे और ससुराल वालों को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटने वाली लूटरे दुल्हन और उसके साथी को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लूटपाट की आरोपी दुल्हन और उसकी सहेली को वाराणसी कैंट स्टेशन से रविवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी महिला की पहचान गोरखपुर के सहजनवां निवासी गुड़िया यादव और मगुलसराय के दुल्हीपुर गांव निवासी रेखा के रुप में हुई है।
जीआरपी प्रभारी हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में गुड़िया ने कुबुल किया कि वह अब तक तीन बार दुल्हन बन कर लूटपाट कर चुकी है। इस गिरोह में चंदा, रेखा, मालती, पूजा, जितेंद्र और छोटू समेत कुछ अन्य लोग भी शामिल हैं। इनके निशाने पर राजस्थान के रहने वाले लोग ही होते हैं।
पुलिस ने दोनों गिरफ्तार आरोपियों के पास से पांच हजार रुपये बरामद किए हैं। जीआरपी कैंट प्रभारी ने बताया कि राजस्थान के अजमेर जिले के फारसी कॉलोनी, शास्त्री नगर का रहने वाला एक परिवार बीते जनवरी माह में वाराणसी आया था। लुटेरी दुल्हन गिरोह के बदमाश जितेंद्र ने उन्हें अच्छी लड़की से शादी कराने का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया।
इसके बाद वह राजस्थान से आए परिवार को चंदौली के बुलआ थाना के मटियारा गांव में रहने वाली चंदा के घर ले गया। चंदा के घर पर गुड़िया यादव को शादी के लिए राजस्थान के परिवार को दिखाया गया। बीते पांच फरवरी को शादी हुई। 6 फरवरी को दुल्हन के साथ परिवार मरुधर एक्सप्रेस से जयपुर के लिए रवाना हुआ।
गिरोह के एक बदमाश छोटू ने रास्ते में नशीला पदार्थ खिलाकर सबको बेहोश कर दिया। इसके बाद उनका सामान लूटकर गुड़िया के साथ प्रयागराज और फिर वाराणसी आ गया। नशीला पदार्थ खाने से बेहोश हुए राजस्थान के परिवार को इटावा में होश आने पर अस्पताल ले जाया गया। रविवार को कैंट स्टेशन के टिकट घर से गुड़िया और रेखा टिकट लेने आई थीं, उसी दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।