fbpx
क्राइममिर्ज़ापुरराज्य/जिला

हाथ धो के पीछे पड़ गया परिवहन माफिया, मिर्जापुर एआरटीओ ने दर्ज कराई एफआईआर

मिर्जापुर। ट्रकों पर लगे टैक्स को गलत तरीके से माफ करवाने के लिए एआरटीओ पर दबाव बनाना और धमकी देना परिवहन माफिया को भारी पड़ा। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मिर्जापुर विवेक कुमार शुक्ला ने सरकारी कार्य में बाधा डालने, धमकी देने और मानहानि की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। एआरटीओ की तहरीर पर कटरा कोतवाली पुलिस ने एक नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 186, 500 व 506 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।
एआरटीओ का आरोप है कि बीते 8 मार्च को एक व्यक्ति कार्यालय में आया। और खुद को विंध्य ट्रक एसोसिएशन का पदाधिकारी बताते हुए ट्रकों पर लगे टैक्स को गलत तरीके से माफ करवाने के लिए दबाब बनाने लगा। उसने कहा कि उसके 30 ट्रक पूरे पूर्वांचल में ओवरलोड चलते हैं उनको छूने की किसी अधिकारी कीे हिम्मत नही हुई। अपनी नाजायज मांग मंगवाने में असफल रहने पर धमकी देकर गए थे कि झूठे आरोप में फंसा देंगे और 9 मार्च को एक शिकायती पत्र देकर रिश्वत मांगने का झूठा आरोप लगाया। एआरटीओ का कहना है कि एफआईआर दर्ज करवाने के साथ ही जिलाधिकारी को पूरे प्रकरण से अवगत करा दिया है। इस मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

Leave a Reply

Back to top button