वाराणसी। क्षेत्राधिकारी अमरेश कुमार सिंह बघेल को बुधवार की देर रात शासन ने निलंबित कर दिया। इनपर आरोप है कि सीओ भेलूपुर रहते हुए घोसी से बसपा सांसद अतुल राय के खिलाफ दर्ज दुष्कर्म के मामले में जांच के दौरान लापरवाही बरती, जिसका लाभ आरोपित को मिला।
अमरेश कुमार सिंजह बघेल फिलहाल क्राइम ब्रांच सेल में तैनात हैं। अतुल राय और उनके करीबी सुधीर राय के विरुद्ध लंका थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया था। इसकी जांच उस समय सीओ भेलूपुर रहे अमरेश सिंह को सौंपी गई। सीओ ने जांच में हद दर्जें की लापरवाही बरती और इसका अनुचित लाभ आरोपितों को मिल रहा था। पीड़ित पक्ष ने इस मामले की शिकायत की। शासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण की जांच कराई। लापरवाही उजागर होने के बाद शासन ने अपनी जीरो टालरेंस नीति के तहत सीओ को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। कार्रवाई से महकमे में खलबली मच गई।