चंदौली। लंबे समय के बाद शासन के तबादला एक्सप्रेस चला दी है। तकरीबन सभी विभागों में व्यापक फेरबदल देखने को मिल रहे हैं। लंबे समय से जिलों में जमे अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया जा रहा है। चंदौली में भी जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कृषि अधिकारी और दो तहसीलदारों का स्थानांतरण हुआ है।
इन अधिकारियों का हुआ तबादला
चंदौली में लंबे समय से जमे जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार भारती जिला कृषि अधिकारी ललितपुर बनाया गया है जबकि चित्रकूट में तैनात बसंत कुमार दुबे चंदौली के जिला कृषि अधिकारी होंगे। वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक चंदौली विनोद कुमार राय इसी पद पर वाराणसी भेजे गए हैं वहीं डीआईओएस वाराणसी रहे विजय प्रकाश सिंह चंदौली के नए जिला विद्यालय निरीक्षक होंगे। जिले के दो लहसीलदारों का भी गैर जनपद स्थानांतरण हुआ है। सदर तहसीलदार शैलेंद्र कुमार देवरिया और चकिया के फूलचंद यादव को मिर्जापुर भेजा गया है। शासन के इस रुख से अधिकारी सकते में हैं। जबकि लंबे समय से कार्यालयों में खूंटा गाड़े बैठे बाबुओं के भी हलक सूख रहे हैं।