fbpx
चंदौलीराजनीति

चंदौली आएंगी राज्यपाल, केविके के साथ ही सरकारी योजनाओं की परखेंगी हकीकत

 चंदौली। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल जिले में आएंगी। चंदौली व सोनभद्र में 18 से 20 मई तक दो दिवसीय दौरे के दौरान राज्यपाल जिले में आएंगी। इस दौरान मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र का भ्रमण करेंगी। इसके अलावा अन्य स्थानों का भी भ्रमण कर सकती है। इसको लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा है।
राज्यपाल के दौरे के बाबत राजभवन से पत्र भेजकर जिला प्रशासन से सूचनाएं मांगी गई हैं। इसके बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया है। कृषि विज्ञान केंद्र में राज्यपाल के आगमन के मद्देनजर तैयारी शुरू हो गई है। भवन के रंगरोगन के साथ ही पौधशाला व प्रयोगशाला आदि को सुव्यवस्थित किया जा रहा है। प्रशासन राज्यपाल के भ्रमण के लिए प्रशासन तैयारी में लगा है। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डा. एसपी सिंह ने बताया कि राज्यपाल के आगमन के बाबत सूचना प्राप्त हुई है। 

Back to top button