
वाराणसी। बड़ागांव थाना अंतर्गत हरहुआ में सोमवार को पीएम आवास परिसर के एक घऱ में गृह प्रवेश के दौरान गैस सिलेंडर में आग लगने से 7 लोग झुलग गए। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आनन फानन में आग में झुलसे सभी लोगों को मंडलीय चिकित्सालय भेजा गया, जहां ज्यादा गंभीर लोगों को बीएचयू रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, गृह प्रवेश कार्यक्रम में आसपास के लोगों के अलावा रिश्तेदार व कुछ परिचित शामिल होने पहुंचे थे। अतिथियों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही थी। इस दौरान गैस लीक होने से अचानक सिलेंडर में आग लग गई। परिवार के लोगों ने आग बूझाने की कोशिश कि पर आग और ज्यादा बढ़ गई।
जानकारी के अनुसार, आग से झुलसे लोगों में शिवपुर व हरहुआ निवासी सुरेंद्र (30), ज्योति (18), चंदन दुबे (38), सितारा देवी (34), गोलू (36), महेश, संजय समेत 7 लोग शामिल हैं। सितारा देवी, पूजा और गोलू की हालत गंभीर है।