चंदौली। शराब की शौकीनों के लिए खुशखबरी है। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश ने क्रिसमस और नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आबकारी की दुकानें एक घंटा अधिक समय तक खोलने का आदेश दिया है। दुकानें सुबह 10 से रात 11 बजे तक खुली रहेंगी।
आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी ने पत्र जारी कर आदेश दिया है कि क्रिसमस की पूर्व संध्या यानी 24 दिसंबर व नव वर्ष की पूर्व संध्या यानी 31 दिसंबर की रात 11 बजे तक आबकारी की दुकानें खुली रहेंगी। दुकानें सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुलेंगी। आमदिनों में सुबह 10 से रात 10 बजे तक ही दुकानें खुलती हैं। एक घंटे अधिक दुकान खुलने से मदीराप्रेमियों की चांदी कटेगी। आबकारी विभाग की ओर से निर्देश का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।