चंदौली। जिले के युवाओं को विभिन्न सरकारी व निजी फर्म में अप्रेंटिस कर काम सीखने का अच्छा मौका है। रेवसा स्थित राजकीय आईटीआई कालेज में 30 मई को अप्रेंटिस मेला का आयोजन किया गया है। पोर्टल पर पंजीकरण कराने वाले अभ्यर्थी इसमें प्रतिभाग कर सकते हैं।
आईटीआई कालेज के प्रधानाचार्य जयप्रकाश ने बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से उत्तीर्ण अभ्यर्थी इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मैकेनिक कन्ज्यूमर, इले., वेल्डर, प्लंबर, ड्राफ्टमैन मैकेनिकल, मैकेनिकल आरएसी, मैकेनिक डीजल, कोपा आदि क्षेत्रों के अभ्यर्थियों को अप्रेंटिस का मौका दिलाया जाएगा। उन्हें अपने समस्त शैक्षिक प्रमाणपत्र व फोटो के साथ प्रतिभाग करना होगा। कहा कि जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक अप्रेंटिस के लिए पंजीकरण नहीं कराया है वे भारत सरकार की वेबसाइट www.apprenticeshipindia.org पर पंजीकरण जरूर करा लें।