वाराणसी। चोलापुर क्षेत्र अंतर्गत सिहुलिया पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने असलहा सटाकर सराफा कारोबारी से लाखों के जवरात और नकदी लूट लिए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची चोलापुर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की पर तब तक चारो बदमाश भाग चुके थे। पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन भी घटनास्थल पर पहुंचे और आस पास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने देर रात मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरु कर दी है।
दुकान बंद कर घर लौट रहा था सराफा व्यापारी
जानकारी के अनुसार, जौनपुर जिले के पतरही चंदवक निवासी व्यवसायी रमाशंकर सेठ ने बताया कि उनकी हाजीपुर में आभूषण की दुकान है। सोमवार की रात वे दुकान बंदकर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान सिहुलिया में पेट्रोल पंप के पास दो बाइकों पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया।
करीब डेढ़ लाख के जेवर लूट ले गए बदमाश
तहरीर के अनुसार, इसके बाद असलहे से भयभीत कर 65 हजार नकदी और करीब 30 ग्राम सोने के जेवर बाइक की डिग्गी से लूट लिए। रमाशंकर के अनुसार, जेवर की कीमत करीब एक लाख 40 हजार थी। पुलिस पास के पेट्रोल पंप और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।
दुकान से ही पीछे लगने की आशंका
आशंका जताई जा रही है कि बदमाश वारदात को अंजाम देने के लिए दुकान से ही पीछे लग गए होंगे। रास्ते में सुनसान देखकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया और भाग निकले। पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने कहा कि लूट की घटना के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। टीम गठित कर बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।