मऊ। घटना फिल्मी लगती जरूर है लेकिन पूरी तरह सत्य है। मऊ जिले के एक गांव में लड़कियों ने मिलने से इंकार कर दिया तो दो प्रेमियों ने एक साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। एक की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
मऊ जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के खंडेरायपुर गांव के सिवान में मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने दो युवकों को बेहोशी की हालत में देखा। वहां काफी भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने दोनों को उपचार के लिए सीएचसी रानीपुर में भर्ती कराया। जांच के बाद डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे की हालत गंभीर देख सदर अस्पताल मऊ के लिए रेफर कर दिया। पुलिस के अनुसार बेहोशी की हालत में मिला युवक बिट्टू गुप्ता पुत्र संतोष गुप्ता बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के मुड़ियापुर गांव का निवासी है। जबकि मृतक 25 वर्षीय विशाल गुप्ता नगरा थाना क्षेत्र के शेखवलिया गांव का निवासी था। दोनों मित्र थे। उनका मऊ जिले के एक ही गांव की दो लड़कियों से प्रेम-संबंध चल रहा था। फोन पर बातचीत के दौरान उनकी प्रेमिकाओं ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया। दोनो सोमवार की शाम बस पकड़ कर रानीपुर थाना क्षेत्र के गांव में पहुंचे। रामलीला मैदान में रुके और प्रेमिकाओं को फोन कर बुलाया। लेकिन लड़किया शातिर निकलीं उन्होंने मिलने से साफ इंकार कर दिया। देर रात तक युवकों की लड़कियों से बात होती रही और फोन पर ही बहस भी हुई। युवकों को इंकार नागवार गुजरा तो आत्मघाती कदम उठाते हुए जहरीला पदार्थ खा लिया। विशाल गुप्ता की मौत हो गई, जबकि बिट्टू का इलाज चल रहा है।
1 minute read