fbpx
क्राइमग़ाज़ीपुर

Ghazipur News : सरकारी आवास में मृत मिले SDM कासिमाबाद, बेड पर पड़ा था शव, पुलिस कर रही छानबीन

गाजीपुर। कासिमाबाद तहसील के एसडीएम (SDM) वीर बहादुर यादव मंगलवार को अपने सरकारी आवास में मृत पाए गए। उनका शव बेड पर पड़ा मिला। इससे हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर डीएम, एसएसपी व आला अधिकारी पहुंच गए। दरवाजा तोड़कर डाक्टर व अफसर अंदर घुसे। हृदय गति रुकने से एसडीएम की मौत होने की बात सामने आ रही है। वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

 

SDM Kasimabad

एसडीएम अकेले ही कासिमाबाद में सरकारी आवास में रहते थे। मंगलवार की सुबह जब काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आए, तो उनके अर्दली ने कमरे का दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब नहीं मिला तो वह घबरा गया। तुरंत सीनियर अधिकारियों को सूचना दी। कुछ ही देर में अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने कमरे की खिड़की का दरवाजा किसी तरह खोलकर अंदर देखा तो बेड पर वह अचेत हालत में पड़े थे। इसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। तुरंत डॉक्टर को मौके पर बुलाया गया। डॉक्टर ने जांच करने के बाद SDM को मृत घोषित कर दिया। एसडीएम की मौत सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। DM, SSP मौके पर पहुंच गए। पुलिस SDM आवास की जांच कर रही है। SDM की उम्र 45 साल बताई जा रही है। वह कल रात तक पूरी तरह ठीक थे। उन्होंने निकाय चुनाव को लेकर पुलिस बल के साथ पैदल फ्लैग मार्च भी किया था। तीन दिन पहले एसडीएम का परिवार उनसे मिलकर वापस गया था। प्रशासन ने परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।

 

Back to top button