fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : कुख्यात गो-तस्करों पर लगा गैंगस्टर, पुलिस के लिए बने थे चुनौती

चंदौली। गो-तस्करों व वांछित अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। चकिया पुलिस ने शातिर गो-तस्करों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। तस्करों का गैंग पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था।

 

तस्कर मनोज कुमार पुत्र बाबा दिन निवासी ग्राम कोरही तरउस थाना बिसंडा जिला बांदा, सोनू उर्फ मो. शेरू पुत्र हसीन निवासी ग्राम उजिहिनी फरीदपुर संदीपन घाट जिला कौशाम्बी और विकास मिश्रा पुत्र रामलखन मिश्रा निवासी पापुधर जिला अमेठी पर यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है। तीनों अभियुक्त लंबे समय से गोवंशों की तस्करी में लिप्त रहे हैं। इनका पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। इसके मद्देनजर पुलिस ने गैंग लीडर समेत सदस्यों पर गैंगस्टर लगाया है।

Back to top button