चंदौली। एशिया की सबसे बड़ी चंधासी कोयला मंडी के कोल व्यापारी इस दिनों चोरों के आतंक से परेशान हैं। चोरों का गिरोह प्रतिदिन तकरीबन दो टन कोयला गायब कर दे रहा है। बुधवार की रात कोल डिपो में घुसे चोरों ने चौकीदार कमलेश को मारपीटकर भगा दिया और कोयला चुराकर खुद भी भाग निकले।
सैकड़ो एकड़ में फैली चंधासी कोयला मंडी चोरों के लिए मुफीद बन चुकी है। पुलिस की सुस्ती से भी चोरों के हौसले बुलंद रहते हैं। मंडी में चोरों को गिराह सक्रिय है जो कोल डिपो में घुसकर कोयला चुराता है। व्यापारियों की माने तो आस-पास के गांवों के अराजकतत्वों ने गिरोह बना लिया है, जो देर रात डिपो में घुस जाते हैं और कोयला चुराते हैं। पकड़े गए तो चौकीदारों से मारपीट भी करते हैं। चोर इतने शातिर हैं कि पकड़े जाने से बचने के लिए अर्धनग्न अवस्था में रहते हैं और शरीर पर तेल लगाए रहते हैं ताकि आसानी से पकड़ में न आ सकें। चंधासी पुलिस चौकी होने के बावजूद आए दिन चोरी की घटनाएं होती रहती हैं। व्यापारियों की माने तो कई डिपो से प्रतिदिन लगभग दो टन कोयला चोरी हो जाता है।