fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में मंगलवार से 18 से 44 आयु वर्ग वालों को लगेगा टीका, यहां करा सकेंगे वैक्सीनेशन

चंदौली। कोरोना को मात देने के लिए शासन ने 18 से 44 आयु वर्ग वालों के टीकारण का निर्णय लिया है। पहले चरण में प्रदेश के कुछ चुनिंदा शहरों में ही यह सुविधा प्रदान की गई थी। जबकि दूसरे चरण में सभी जनपदों में युवाओं को वैक्सीन लगाई जाएगी। चंदौली में भी मंगलवार से जिले में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को कोरोना का टीका लगेगा। इसके लिए नगरीय और ग्रामीण इलाकों में कुल 12 बूथ बनाए गए हैं।

जिला प्रतीरक्षण अधिकारी डाक्टर आरबी शरण ने बताया कि नगरीय क्षेत्र के लिए पीडीडीयू नगर स्थित पीपी सेंटर, सेंट्रल रेलवे पीडीडीयू नगर व नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैयदराजा में बूथ बना है। यहां रोजाना 100-100 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। नगरीय क्षेत्र के नजदीक रहने वालों के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियामताबाद में बूथ बना है। यहां भी रोजाना 100 लाभार्थियों के टीकाकरण का मानक निर्धारित किया गया है। ग्रामीण इलाके के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चहनियां और चकिया में बूथ बनाएं गए हैं। जबकि चकिया व सदर कचहरी, पीडीडीयू नगर कोतवाली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा व चकिया तहसील परिसर में बूथ बनाया गया है। यहां न्यायिक अधिकारियों-कर्मचारियों, पत्रकार, बैंककर्मियों, सूचना व जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों का टीकाकरण होगा। इन्हें आन द स्पाट पंजीकरण की सुविधा दी जाएगी। एक अभिभावक स्पेशल सत्र का भी आयोजन किया गया है। इसके लिए सीएचसी भोगवारा व पीएचसी चंदौली में बूथ बनाया गया है। यहां 12 साल से कम आयु वाले बच्चों के अभिभावकों को टीका लगेगा। लेकिन इसका लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को अपने बच्चों के आयु व जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही आधार कार्ड भी साथ लाना होगा।

Leave a Reply

Back to top button