
चंदौली। बाइक सवार ध्यान दें। मकर संक्रांति पर्व पर आसमान में उड रहीं पतंगें जानलेवा साबित हो सकती हैं। शुक्रवार को सकलडीहा क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला सामने आया। फुल्ली गांव समीप पतंग के मांझे से बाइक सवार की गर्दन बुरी तरह से कट गई। आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। देवेंद्र तिवारी 45 वर्ष निवासी फुल्ली-पौरा बाइक से कहीं जा रहे थे कि आसमान से कटकर गिरी पतंग में लगे मांझे से उनकी गर्दन कट गई। लहूलुहान स्थित में उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज कर वाराणसी रेफर कर दिया गया है।