fbpx
वाराणसी

कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, पैसे लेकर फरार हुए जालसाज, ऑफिस में लटका मिला ताला

वाराणसी। कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर कई बेरोजगारों से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। सिगरा के महमूरगंज में फर्जी कंसलटेंसी खोलकर इंटरनेट पर विदेशों में मोटी सैलरी पर नौकरी का विज्ञापन देकर दर्जन भर बेरोजगार युवकों से पैसे ऐंठ के चालसाज फरार हो गए। शनिवार को इंटरव्यू देने पहुंचे युवकों को जब ठगी का एहसास हुआ तो सभी सिगरा थाने तहरीर देने पहुंचे। पुलिस युवकों के शिकायत के आधार पर ठगी का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।

जानकारी के अनुसार, महमूरगंज स्थित एक कॉम्प्लेक्स में एक युवक और दो महिलाएं उड़ान कंसल्टेंसी नाम की कंपनी चला रही थी। कंपनी ने बेरोजगारों से विदेश में नौकरी दिलाने का दावा भी किया था। फर्जी कंसल्टेंसी कंपनी ने युवकों से फॉर्म भी भरवाएं। रजिस्ट्रेश, मेडिकल और अन्य खर्चों के नाम पर हर एक युवक से 55 हजार रुपये लिये गए।

कई युवकों से इस शर्त पर रूपये पैसे जमा कराये गये कि नौकरी कनाडा में मिलेगी और 1,80,000 रूपये प्रति माह सैलरी होगी। नौकरी मिलने के बाद जब तीन महीने का वेतन मिल जाएगा तो दो लाख रूपये कंपनी को देना होगा। शनिवार को नौकरी देने की शुरुआत होनी थी। सुबह सभी बेरोजगार युवक ऑफिस पहुंचे तो वहां ताला बंद देखा। कॉल करने पर सभी जालसाजों का नंबर ऑफ बता रहा था, तो युवकों को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ।

 

Back to top button