fbpx
वाराणसी

वाराणसी : सारनाथ से रिंग रोड तक बनाई जाएगी फोरलेन सड़क, डेढ़ किलोमीटर लंबा बनेगा एलिवेटेड रोड

वाराणसी। सारनाथ में पर्यटन को बढ़ावा देने और बौद्ध सर्किट को जोड़ने के लिए सारनाथ से रिंग रोड तक फोरलेन सड़क बनाई जाएगी। रास्ते में जलभराव यानि ताल होने के कारण एलिवेटेड रोड बनाई जाएगी, क्योंकि सड़क बनाने में मिट्टी डालने में ज्यादा खर्च आएगा। फोरलेन सड़क में रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) बनाया जाएगा, जिससे आवागमन बाधित नहीं हो।

मंडलायुक्त ने राजकीय सेतु निगम को सर्वे कर प्रस्ताव तैयार करने को कहा है। सहयोग में लोक निर्माण और राष्ट्रीय राजमार्ग परिवहन प्राधिकरण (एनएचएआइ) को लगाया गया है। डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार होने के साथ मंडलायुक्त के जरिए शासन को भेजा जाएगा। रोड की लंबाई करीब डेढ़ किलोमीटर होगी।

भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ में रोजाना हजारों की संख्या में देसी-विदेशी पर्यटक आते हैं। वे पुरातात्विक अवशेष को देखने के साथ भगवान बुद्ध का दर्शन करते हैं। यहां चीन, तिब्बत, जापान, कंबोडिया, कोरिया, वियतनाम आदि देशों के मंदिर है।

पहले संग्रहालय से मुनारी मार्ग और उनके फिर सिंहपुर गांव से फोरलेन सड़क बनाने की तैयारी थी लेकिन बाद में सारनाथ रेलवे स्टेशन से कर दिया गया। पूर्व मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग से सारनाथ से रिंग रोड तक फोरलेन सड़क बनाने की योजना थी लेकिन फाइल आगे नहीं बढ़ सकी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने फिर सेतु निगम को प्रस्ताव तैयार करने को कहा है।

Back to top button