
चंदौली। मुगलसराय पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चार अंतरराज्यीय वाहन चोरों को चोरी की 19 बाइक और एक ई-रिक्शा के साथ गिरफ्तार किया। चोरों ने बंद पड़ी फैक्ट्री के बाहर वाहनों को छिपा कर रखा था। तीन आरोपित बिहार और एक चंदौली का रहने वाला है।
एसपी अमित कुमार ने सोमवार को पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि वाहन चोरों को विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मुगलसराय पुलिस रविवार की रात चकिया तिराहे पर चेकिंग कर रही थी। तभी तीन बाइक से छह लोग आते दिखाई दिए। पुलिस टीम ने टार्च की रोशनी देकर रुकने का इशारा किया तो वाहन की गति बढ़ाकर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर चार को पकड़ लिया जबकि दो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस ने भागने का कारण पूछा तो संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। उनके पस मौजूद तीनों बाइकों के नंबर प्लेट पर अंकित पंजीयन संख्या को एप से चेक किया गया तो वाहन के प्रकार, रंग और चेचिस में भिन्नता पाई गई। कड़ाई से पूछताछ पर उन्होंने स्वीकार किया कि बाइकें चोरी की हैं। उनकी निशानदेही पर औद्योगिकनगर क्षेत्र में बंद पड़ी फैक्ट्री के बाहर से 16 बाइक और एक ई-रिक्शा बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपितों में बलबीर कुमार गौतम उर्फ बीरू निवासी अमोघपुर थाना अलीनगर, सद्दाम खान डेहरीआनसोन बिहार, समीर फारुकी स्टेशन रोड डेहरीआनसोन और आशुतोष दूबे निवासी डेहरीआनसोन शामिल हैं। वाहन चोरों को पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक एनएन सिंह, उप निरीक्षक संजय सिंह, उप निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह, सुनील कुमार मिश्रा, विपिन सिंह, सुरेश कुमार सिंह आदि शामिल रहे।
ये रहे बरामद वाहन
