fbpx
चंदौलीराज्य/जिलासंस्कृति एवं ज्योतिष

नौ दिवसीय पर्व के अंतिम दिन चकिया नगर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

 

तरुण भार्गव
चंदौली। नौ दिवसीय नवरात्रि मेले में नवमी तिथि को चकिया नगर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित पूजा पंडालों में मां दुर्गा के दर्शन को प्रतिमा का दर्शन को श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। भीड़ नियंत्रण व सुरक्षा के दृष्टिगत भारी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। चकिया नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा गांधी पार्क में सहायता शिविर लगाकर मेले में आए हुए श्रद्धालुओं महिलाओं व बच्चों में शरबत, स्नेक्स, बिस्किट सहित विभिन्न खाद्य पदार्थों का वितरण किया गया।


चकिया नगर में चार प्रमुख स्थानों सहित कई जगह दुर्गा पूजा समितियों द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना की गई है। जिसको देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने चकिया नगर में घूमकर विभिन्न स्थानों पर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर मेले का लुत्फ उठाया। वहीं सुरक्षा के बाबत नगर के चौराहों व मुख्य स्थानों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। शारदीय नवरात्र के अवसर पर दुर्गा पूजा समितियों द्वारा चकिया नगर के विभिन्न सड़कों को झालरों लाइटों व अन्य माध्यम से सजाकर आकर्षक बनाया गया है। जिसको देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ लगातार आती रही। पुलिस द्वारा सहायता शिविरों में लाउडस्पीकर के माध्यम से सुरक्षा के दृष्टिगत उद्घोषणा की जा रही थी। भीड़ में खोए हुए व्यक्तियों महिला व बच्चों की सूचना दी की जा रही थी। चकिया नगर में आगामी नगरीय चुनाव के दृष्टिगत प्रत्याशियों में भी श्रद्धालुओं की सेवा करने का जुनून देखने को मिला। होर्डिंग व बैनर लगाकर विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास किया गया। चेयरमैन व सभासद पद के कई भावी प्रत्याशियों द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों पर स्टाल लगाकर राहत सामग्री सहित अन्य खाद्य वस्तुओं का वितरण किया गया।

Back to top button