fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में चकिया क्षेत्र के चार होनहार खिलाड़ियों का चयन

चंदौली। 26 सितंबर को आयोजित जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में चकिया क्षेत्र के चार बच्चों का चयन हुआ है। इससे बच्चों को ट्रेनिंग दे रहे कोच नीरज गुप्ता सहित अभिभावकों में हर्ष है।
आगामी 26 सितंबर को वाराणसी में जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता आयोजित की गई है। चकिया नगर की एक बालिका लव्या गुप्ता पिता नीरज गुप्ता उम्र 5 वर्ष, मयंक गुप्ता पुत्र नीरज गुप्ता उम्र 14 वर्ष ,मयंक पांडेय पुत्र कमलेश कुमार पांडेय उम्र 21 वर्ष व किशन खरवार पुत्र कल्लू खरवार उम्र 16 वर्ष का चयन हुआ है। 50 बच्चों में प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए ट्रायल दिया था। कोच नीरज गुप्ता ने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित होने वाली कराटे प्रतियोगिता में इन बच्चों का चयन होने से गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। बच्चों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं। बता दें कि नीरज गुप्ता कराअे में अंतरराष्ट्रीय स्तर के गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं। अब बच्चों को ट्रेनिंग देकर उनकी प्रतिभा को निखारने में जी जान से जुट गए है ताकि चकिया क्षेत्र के बच्चे भी खेलों की दुनिया में अपना नाम कर सकें।

Back to top button