fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

पूर्व सपा सांसद रामकिशुन ने बताई वजह, क्यों पकड़ने पड़े जिला पंचायत सदस्यों के पैर

चंदौली। सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद रामकिशुन यादव का जिला पंचायत सदस्यों के पैरों में गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। लोग इसे पूर्व सांसद का हाईवोल्टेज ड्रामा बता रहे हैं। चर्चा यह भी है कि जिला पंचायत सदस्यों ने पैसों को लेकर मुंह खोला तो उन्हें मनाने के लिए पूर्व सांसद को यह करना पड़ा। बहरहाल जितने मुंह उतनी बातें हो रही हैं। इस घटना पर विपक्षी चटकारे भी ले रहे हैं।

पूर्व सांसद ने बताई पैरों में गिरने की वजह
स्पष्ट तौर पर तो नहीं लेकिन पूर्व सांसद रामकिशुन ने जिला पंचायत सदस्यों के पैरों में गिरने की वजह बताई। कहा कि समाजवाी पार्टी के मान-सम्मान के लिए मैं पैरों पर गिर सकता हूं। सपा समर्थिक जिला पंचायत सदस्य पार्टी कार्यालय पर आए। मुझे बुलाया गया मैं वहां गया और सभी को समझाकर भेजा। कहा यह पार्टी का मामला था। जिलाध्यक्ष बताएंगे कि जिला पंचायत सदस्यों की क्या मांग थी। मीडिया प्रतिनिधियों के लाख पूछने के बाद भी पूर्व सांसद रामकिशुन ने असल वजह नहीं बताई।

Leave a Reply

Back to top button