
चंदौली। गरीब बेटियों के हाथ पीले करने के लिए सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित कर रही है। इसके तहत सामूहिक विवाह पखवारा का आयोजन किया जाएगा। ईच्छुक जोड़ों का पंजीकरण व सत्यापन का कार्य फिलहाल चल रहा है। नवंबर से मार्च तक मुहुर्त के अनुसार शादियां कराई जाएंगी। उक्त तिथियों में मेगा-इवेन्ट के रूप में पात्र जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया जाएगा।
जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र मौर्या ने बताया कि शासन के निर्देश पर सामूहिक विवाह पखवारा मनाया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन मेगा-इवेन्ट के रूप में कराया जाना है। कार्यक्रम का आयोजन व्यापक पैमाने पर कराने हेतु माह नवम्बर व दिसम्बर वर्ष-2023 के माह-जनवरी, फरवरी एवं मार्च में शुभ मुहूर्त की तिथि निम्नवत है।
माह तिथियां
नवम्बर – 25, 26, 28 एवं 29
दिसम्बर – 1, 2, 3, 4, 7, 8, 9, एवं 14
जनवरी, 2023 – 15, 18, 20, 22, 24, 25, 26, 27, 28, एवं 30
फरवरी, 2023 – 4, 6, 7, 9, 10, 12, 13, 14, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 27 एवं 28
मार्च, 2023 – 1, 6, 8, 9, 13